हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा में 14 अगस्त को दामाद ने ससुर और सास पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। ससुर गंगा प्रसाद यादव की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि सास संजू देवी की इलाज के दौरान मंगलवार देर रात पटना में मौत हो गई। बुधवार सुबह शव गांव पहुंचते ही ग्रामीण भड़क उठे और हसनपुर-बिथान मुख्य पथ को कई जगहों पर जाम कर दिया। मेदो चौक पूरी तरह बंद रहा।