जमालपुर क्षेत्र में अत्यधिक बरसात होने और भीषण बाढ़ दे दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों का हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गया। ग्रामीणों का मकान पानी में डूब कर गिर गये।क्षेत्र के विसौरा कलां, नौडिहा, शेरवां, जाफरखानी, लठियासहिजनी, भाईपुर, भोकरौध, बहादुरपुर, चौकियां, डूही कलां आदि गांव में कई लोग बेघर हो गए।