ओबेदुल्लागंज में नगर व घर में विराजित गणेश जी का विसर्जन प्रशासन की देख रेख में कराया गया। नगर परिषद द्वारा बिसनखेड़ा के पास कृतिम कुंड का निर्माण कराया गया,साथ ही गोदर नदी पर भी विसर्जन को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये, गोदर नदी पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवानो के साथ एन डी आर एफ, एस डी आर एफ, की टीम तैनात की गई।