Gobindpur Rajnagar, Saraikela Kharsawan | May 15, 2025
राजनगर प्रखंड के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत तीन गाँव डांगरडीहा,पाटा हेंसल और गोवर्धन गाँव के ग्रामीण पिछले तीन दिनों से बिना बिजली यानी अंधेरे में रहने को मजबूर है।वहीं गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे पाटा हेंसल गाँव मे तीन गाँव के ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से बिजली विभाग से जल्द बिजली बहाल करने की गुहार लगाई।