रेवाड़ी में गुरुवार सुबह पटौदी रोड स्थित सनसिटी फाटक के पास एक युवक का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान बावल के कालड़ावास निवासी 26 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई, जो टैक्सी चालक था। उसकी टैक्सी भी घटनास्थल पर खड़ी मिली।