शहर कोतवाली थानाक्षेत्र के,बस्तेपुर में बुधवार को,पूरे उत्तर प्रदेश से आए,सामाजिक संगठनों को ज्ञापन देने से, कोतवाली पुलिस ने रोक दिया इसके बाद,प्रदर्शन करने वालों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और,नारेबाजी की सलोन थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर आशीष तिवारी द्वारा,सोशल मीडिया लाइव पर,पूरे मौर्य समाज को गाली दिए जाने,गला काटकर पूरे प्रदेश में घुमाने धमकी दी गई थी।