बुधवार को गणेश चतुर्थी के साथ ही भगवान गणेश की स्थापना शहर मे विभिन्न पंडाल मे की जाएगी मंगलवार दोपहर से लेकर देर रात 11 तक विभिन्न जगहों पर शहर की मूर्तिकारो और बाहर से बनवाकर ले समिति संचालक मूर्ति लेकर अपने पंडालो की ओर रवाना हुए। नाचते गाते भगवान गणेश के प्रतिमाओं को ले जाते हुए युवाओं का जोश देखते ही बनता था। शहर मे लगभग 250 से ज्यादा स्थान विराजेगे।