जमोड़ी उत्क्रमित +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का बुधवार 3 बजे भूमिपूजन हुआ, कार्यक्रम में विधायक अरुण कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार मिश्रा ने पूजा-पाठ कराया। विधायक अरुण सिंह ने कहा कि जमोड़ी में +2 विद्यालय तो था, लेकिन भवन नहीं था। इससे बच्चों को परेशानी होती थी। जनता के मांग पर उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था।