कलेक्टर ऊषा परमार ने नगर पालिका परिषद पन्ना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शहर के बायपास पर डाले गए कचरे का ढेर हटवाने एवं उक्त सड़क के आसपास के गायों को दो दिवस में गौशाला में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा शनिवार को नगर भ्रमण के दौरान नगर के बायपास पर कचरे का ढेर और अधिक संख्या में सड़कों में पशु एवं गौवंश पाए गए थे।