शनिवार दोपहर 1:00 मिली जानकारी के अनुसार पलवल के गांव बढ़ा में किसानों पर दोहरी मार पड़ी हुई है। वहीं सेम की समस्या से परेशान एक किसान ने आत्महत्या की धमकी दी है। किसान रमेश मेंबर ने बताया कि रोड़ के दोनों और मेरे खेत पानी में डूबे हुए हैं जो की 9 एकड़ जमीन है। जेई एक तरफ का पानी खोलने की बात कर रहा है। जो दूसरे किसानों की जमीन बच जाएगी और उनकी जमीन पूरी डूब