विधायक सुरेन्द्र पटवा पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निकलने के बाद औबेदुल्लागंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।