हत्याकांड के एक इनामी बदमाश को पुलिस ने रैमा गांव में बाइक से खदेड़ कर दबोच लिया। यह कार्रवाई साहरघाट पुलिस ने सोमवार को 2 बजे की। आरोपी का नाम जालंधर दास है। वह मधवापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव का रहनेवाला है। आरोप है कि उसने पिछले साल चार जुलाई की सुबह साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव में अनाज व्यवसायी मनोज साह को उसके घर पर जाकर उसे गोली मार दी।