ग्राम धारना में विराजित गणेश प्रतिमा का निकला चल समारोह श्रद्धालु हुए शामिल बरघाट क्षेत्र में गणेश उत्सव पर्व श्रद्धालुओं ने हर्ष उल्लास से मनाया। बरघाट विकासखंड के ग्राम धारना में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का आज रविवार 10बजे चल समारोह ग्राम में निकला। डीजे बाजे के साथ ग्राम में श्रद्धालुओं ने चल समारोह निकाला। डीजे में बज रहे भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्