लगातार तेज बारिश के कारण कुमारडूंगी प्रखंड के बाईहातु पंचायत के अंतर्गत 75 वर्षीय बुजुर्ग फुलमनी देवी का मिट्टी का घर के टूट जाने से फुलमनी देवी की मिट्टी गिरने के कारण बाल बाल जान बच गई व स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने शौचालय में रहने को विवश है। बुजुर्ग फुलमनी देवी ने कहा कि उनको पक्का आवास भी नहीं है और राशन कार्ड के नाम पर उनका ग्रीन राशन कार्ड तो बना