सोमवार की शाम लगभग छह बजे कैराना कोतवाली पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के मलकपुर मार्ग पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसकी तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस टीम कोतवाली ले आई। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम नौशाद बताया है।