धुरिया इमिलिया क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी अस्पताल का भंडाफोड़ हुआ है। मरीजों की जान से खिलवाड़ करने की शिकायत पर सीएमओ डॉ. चन्द्र प्रकाश के निर्देश पर गठित टीम ने मौके पर छापा मारकर अस्पताल को सील कर दिया। साहब हुसैन नामक व्यक्ति ने अस्पताल संचालक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मरीजों की जानमाल का खतरा बताया था।