नया भोजपुर थानाक्षेत्र के प्रतापसागर गांव में चोरों ने एक वेल्डिंग दुकान को निशाना बनाते हुए करीब एक लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया। घटना रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि करीब 2 बजे की बताई जा रही है। चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां रखे लोहे से बने नवनिर्मित खिड़कियां, मशीन समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए।