खेत ढाणी में घुसकर गाली गलौज व मारपीट के आरोप में 11 जनों पर रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी अनुसार तेजपाल निवासी चक दो TKM थालड़का ने रेवताराम संतरों सुभाष चंद्र सुमन बनवारी लीलू राम अमर सिंह शंकरलाल माल सिंह सिंहगाराम व जीत सिंह निवासी मेघाना पर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।