शहर के सार्वजनिक स्थल गांधी चौक पर आजकल आए दिन नशेडियों की भरमार रहती है । कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार दोपहर एक बजे देखने को मिला जब तीन नशेडी युवकों ने खूब हुडंदग मचाए रखा, एक नशेडी नशे में लोटपोट होकर नीचे सो गया तो बाकियों ने लोगों को बैठने के लिए रखे हुए बैंच पर लेट कर अपना मनोरंजन किया है। जानकारी के अनुसार यह तीनों प्रवासी युवक बताए जा रहे है।