सिरदला प्रखंड के लौंद पंचायत अंतर्गत चमोथा मुहल्ला में सोमवार देर शाम मिट्टी का दीवार गिरने से 48 वर्षीय मो. इसराफिल मियां की मौत हो गई। वे मो. अनवर मियां के पुत्र थे। घटना के समय वे दुधारू गाय का दूध निकाल रहे थे, तभी दीवार भरभराकर गिर पड़ा और वे मलबे में दब गए। जानकारी मंगलवार को 6 बजे प्राप्त।