रिखिया के बैद्यनाथपुर चौक पर शनिवार शाम 4:00 बजे पैदल रास्ता क्रॉस कर रही एक महिला को टोटो चालक ने धक्का मार दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया इस संबंध में खोपरोडीह गांव निवासी घायल किरण देवी ने बताया कि वह शिव चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बंधा गई हुई थी वहां से लौट के क्रम में एक टोटो ने धक्का मार दिया ।