अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 19 मजदूरों में से 17 की सोमवार को वतन वापसी हो गई। ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड में काम कर रहे इन मजदूरों को महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिससे खाने-पीने में दिक्कतें हो रही थीं। सोशल मीडिया पर मदद की गुहार के बाद सरकार सक्रिय हुई। मजदूरों ने राहत की सांस ली और परिजनों ने सरकार व समाजसेवी सिकंदर अली का आभार जताया।