शनिवार शाम 4 बजे डीसी कंचन सिंह ने बताया कि सिमडेगा की महिलाओं का हुनर अब दिल्ली सरस मेला में महक रहा है। मडुआ से बने लड्डू, पापड़, चाणाचूर, अचार व मधुरस ग्राहकों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं। पहले ही दिन 15-16 हजार की बिक्री हुई। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ‘लखपति दीदी’ बना रही है।