रेवती थाना क्षेत्र में लूट के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बुधवार की रात हुई, और उसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। पुलिस ने गुरूवार की दोपहर एक बजे मीडिया से समक्ष प्रस्तुत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस की माने तो रेवती पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की।