हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर ग्राम पंचायत में रविवार दोपहर करीब एक बजे गैर प्रदेश से आए कुछ लोगों ने तरल खनिज का हवाला देकर बिना स्थानीय प्रशासन तथा किसानों को बताए एवं अनुमति के बोरकर विस्फोट कर रहे थे। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस सहित राजस्व व विधायक को दी। मौके पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, एसडीएम महसी प्रशासनिक आमले के साथ पहुंचे।