गुरुवार की शाम नदी पार करते समय पानी में बहे मां -बेटे के शव को बरामद कर लिया गया है। जहां घटना की दूसरे दिन शुक्रवार को बहेला के ग्राम अमेडा (ब) निवासी 55 वर्षीय महिला कमलाबाई मरकाम का शव बरामद करने के बाद, एसडीईआरएफ की टीम ने महिला के 17 वर्षीय पुत्र गज्जू मरकाम का शव घटना के तीसरे दिन शनिवार की सुबह छोटी बाघ नदी के पानी से बरामद किया।