पसराहा एनएच 31 पर 20 अगस्त को सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ का रविवार को इलाज के दौरान बेगूसराय के निजी क्लिनीक में मौत हो गई। मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर के रहने वाले चन्द्रदेव रजक के रुप में किया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि गत 20 अगस्त को अपने घर से मानसी रेलवे स्टेशन स्कॉर्पियो से गये थे। वहीं वापस लोटने के दौरान पसराहा एनएच 31 पर एक