सरैयाहाट/रामगढ़ के अमरपुर पंचायत के सेजा टोला के प्रेम सोरेन ने हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिजुवाबहियार निवासी देवाशीष किस्कू तथा उसकी दुसरी पत्नी मनीषा सोरेन पर अपनी बहन सुभाषिनी सोरेन की हत्या का आरोप लगाया है। रविवार 2,00 पीएम को उन्होंने हंसडीहा थाना में आवेदन देने की बात बताई।यहां बता दें कि 22 अगस्त को पुलिस सुभाषिनी का शव पडरा बांध से बरामद किया था।