फ़तेहपुर जिले के दपसौरा गौशाला में बीमार गौबंश का तड़पते हुए वीडियो वायरल हुआ है। GPS के वायरल वीडियो में लापरवाही कैद हुई हालांकि की जिम्मेदार कर्मी और अधिकारियों से संपर्क नही हो पाया है। वहीं वायरल वीडियो में BDO सहित बिंदकी तहसील प्रशासन की अनदेखी बताई जा रही है। सरकार की मंशा है कि गौशाला में बेहतर ब्यबस्था की जाए। लेकिन हकीकत कुछ और ही बया हो रही है