झालावाड़ में काली सिंध नदी की चंगेरी पुलिया पर रविवार को डूबने वाले चार जनों में से अब तक तीन जनों के शव बरामद हो गए। सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे मंडावर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है, अब तक हरि बल्लभ नीरज और लेखराज का शव मिला है। चौथा व्यक्ति वेणुगोपाल अभी कालीसिंध नदी में लापता है। जिसकी तलाश की जा रही है।