शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नई सब्जी मंडी निवासी थोक व्यापारी कमलेश कुमार सोनकर के साथ 11 लाख 80 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कमलेश फल और सब्जी का कारोबार करते हैं। बातचीत के दौरान कमलेश ने गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे बताया कि राजस्थान निवासी मनीष पुत्र रामजी लाल से माल खरीदने का सौदा हुआ था। विश्वास के आधार पर उन्होंने गत माह ऑनलाइन रुपये भेज दिए।