राजधनवार थाना क्षेत्र के सियारी निवासी 70 वर्षीय धनी महतो को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। बुधवार को 11 बजे इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। मारपीट का आरोप रामचंद्र यादव रंजीत यादव कौशल्या देवी रोहित यादव सोनिया देवी प्रीति देवी और किशोरी यादव पर लगाया गया है। इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन भी दिया है।