लालगंज कोतवाली के बभनपुर गांव में बीती गुरूवार की रात करीब 12:30 बजे गांव के संदीप कुमार शर्मा के कच्चे मकान की दीवार ढह गयी। हादसे में संदीप की पुत्री सोनम शर्मा 22 पत्नी प्रमोद कुमार की दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गयी। वहीं संदीप का पुत्र अठारह वर्षीय सचिन को गंभीर चोटें आ गयी। हादसे में संदीप शर्मा व अन्नू 50, अनीता 15 को भी चोट आयी है।