परिहार प्रखंड में मूसलाधार बारिश के बाद मरहा और हरदी नदी उफान पर हैं। बाया और बारा गांव के कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों में दहशत है। लालबंदी-परवाहा पथ और बेला परिहार के स्टेट हाईवे पर पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है। मुख्यालय बाजार रोड में जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।