चिल्ह थाना क्षेत्र के जगापट्टी गांव के पास रांग साइड से आ रही डीसीएम को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर 10 फीट खाई में पलट गई। प्रयागराज निवासी चालक मोहम्मद अमीन खलासी आफताब के साथ अनपरा कोयला लादने जा रहा था। जगापट्टी के पास रांग साइड से आ रही डीसीएम को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई। हालांकि घटना में चालक और खलासी बाल बाल बच गए