बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत अंतर्गत बांसदा गांव के फुटबॉल मैदान में के.बी.वाय. फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार शाम 5 बजे फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। फाइनल मैच सिदुकान्हू एफसी पश्चिम बंगाल और चंपा गाड़ एफसी बहरागोड़ा के बीच खेला गया। पेनल्टी तक दोनों टीमें बराबर रहीं, जिसके बाद टॉस से चंपा गाड़ एफसी विजेता बनी।