4 सितंबर को पार्वती नदी में रनायल बोरखेड़ा पुल से सुरेशनाथ उम्र 22 वर्ष, निवासी शिवखेड़ी सीहोर हाल मुकाम कालापीपल गांव नदी पार कर ग्राम बोरखेड़ा की ओर जा रहे थे।सुरेशनाथ मोटरसाइकिल सहित पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गया।वही रविवार को युवक शव पार्वती नदी में गाड़राखेड़ी जिला सीहोर में मिली है।शव को कालापीपल CHC लाया गया जहां पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।