नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना है। पुलिस ने मौके से एसएलआर राइफल, वॉकी-टॉकी, नक्सली साहित्य और मेडिकल सामग्री बरामद की है। घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले हैं, जिससे संकेत मिलता है कि कई नक्सली घायल या मारे गए हो सकते हैं।