सारठ चितरा मार्ग पर सहरजोरी गांव के पास शुक्रवार शाम 4 बजे मैजिक वाहन को बचाने के दौरान बालू लदा 16 चक्के की हायवा पलट गई। मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क तीखा व संकरा होने से साइड देने के दौरान हायवा का पिछला चक्का सड़क से उतर गया और पलट गई। वही घटना में जामताड़ा निवासी चालक राहुल पंडित का हाथ टूटने व खलासी का सिर फूटने की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है