चौरासी परिसर भरमौर में चल रहे जातर मेले की कड़ी में सातवीं जातर तेजस्वी महंत जय कृष्णा गिरी महाराज के नाम पर आयोजित हुई । इस दौरान ऐतिहासिक छड़ी यात्रा भी निकाली गई। मां चामुंडा से छड़ी यात्रा महंत जय कृष्णा से शीश नवाने के बाद नाटी स्थल पर पहुंची। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ चली इस छड़ी यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लेकर ऐतिहासिक परंपरा का निर्वहन