पन्ना के प्यारी गांव में उस वक्त मातम छा गया, जब 15 साल की एक किशोरी की सांप के डसने से दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना उस वक्त हुई जब भारती त्रिवेदी (15), पिता मनोज, रात में सो रही थी. सोते समय ही उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया, जिसकी भनक तक उसे नहीं लगी।