सल्ट के तया में आपदा से क्षतिग्रस्त हुये मकान के स्वामी को विधायक महेश जीना ने मुआवजा चैक प्रदान किया।शुक्रवार 5बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार विधायक महेश जीना ने विधायक कार्यालय सल्ट में महेश चंद्र काण्डपाल को मुआवजा चेक सौंपा। बताया गया है कि बीते दिनों हुयी तेज बारिश से महेश चंद्र के आवासीय मकान के अंदर मलवा घुस जाने से क्षतिग्रस्त हो गया था।