स्थानीय बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध यादव खुसरूपुर के गन्नीचक गांव पहुंचकर मृतक शिवनंदन गोप के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया है। शिवनंदन गोप को डूबने से मौत हो गई थी।उन्होंने परिजनों को सरकार के माध्यम से मिलने वाली लाभ जल्द दिलाने की बात कहते हुए कहा कि मैं अपने ओर से भी हर संभव मदद करूंगा। वे राजद के कट्टर समर्थक थे।उनके निधन से हम लोग मर्माहत है।