स्वतंत्रता दिवस के जश्न को लेकर प्रयागराज पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया है। 15 अगस्त से एक दिन पहले यानी गुरुवार संमय 7 बजे शाम से ही शहर की फिजाओं में देशप्रेम की खुशबू घुल गई है। चारों ओर तिरंगे की शान, रंग-बिरंगी लाइटों की जगमगाहट और देशभक्ति के नारों से शहर का माहौल पूरी तरह से उत्सवमय हो गया है।