बिजौलिया के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलावटिया पिछले लंबे समय से खस्ताहाल भवन में संचालित हो रहा है। करीब 50 साल पुराने इस भवन को पीडब्ल्यूडी ने एक माह पूर्व निरीक्षण के बाद जर्जर घोषित कर दिया, लेकिन अब तक नए भवन के निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।