गोपालगंज जिला की गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पांडेय खरेया में अज्ञात चोरों के द्वारा समरसेबल पंप चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन चोरों के द्वारा जब समरसेबल पंप चोरी करने में असफल रहे तो वहां पर स्थित नल और कई समानों के साथ जम के तोड़फोड़ किए। जिसकी जानकारी विद्यालय प्रशासन के द्वारा आज सोमवार को दोपहर 3 बजे दी गई।