विगत एक माह से ट्रांसफार्मर का इंताजर कर रहे बघराजी के किसानों का गुस्सा 9 बजे के करीब फूट पड़ा जब विद्युत विभाग द्वारा पुराना ट्रांसफार्मर लगाने पहुँचा।इस दौरान किसानो ने पावर हाउस में विधायक और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।जहा किसानो ने कहा की उनकी फसले खराब हो गई।लेकिन 1 महीने से उन्होंने संतोष किया की नया ट्रांसफार्मर 10 पीटीआर का दिया जाएगा।