आज रविवार दिनांक 16 फरवरी को समय 2:00 बजे ग्राम पंचायत परवलिया के सचिव किशोर सेन से मिली जानकारी केमुताबिक ग्रामीणोंएवं सरपंच ने ग्राम रूपनगर में पेयजल के गंभीर समस्या को लेकर पूर्व में विचार विमर्श किया जिसपर यह निर्णय लिया गया।नलकुप खनन करवाया और ग्रामीणों ने जुगाड़ कर अपने निजी खर्चे से अपने-अपने घरों के लिए पीवीसी पाइप की नालियां लगाई। समस्या दूर की गई।