पांवटा साहिब में नशा माफिया पर लगातार शिकंजा कसते हुए डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने लालढाग के पास बड़ी सफलता हासिल की, रविवार 10 बजे को टीम ने दबिश देकर अंकुश पुत्र परवीन निवासी अमृतसर (पंजाब) के कब्जे से 13.175 किलोग्राम भुक्की बरामद की है,डिटेक्शन सेल की टीम ने गुप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने म