गोपालगंज थाना क्षेत्र के नाखरे वाली गली में शुक्रवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के सौतेले बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के छोटे बेटे अजय ने अपने दोस्त के कहने पर ही घर से नकदी व जेवर चुराए,मां के रोकने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक का दोस्त देवास निवासी राहुल यादव मोबाइल पर अजय को चोरी और हत्या करने के लिए उकसा रहा था।